02

आरोही का अपनी मां और भाई को याद करना

कुछ घंटे बाद क्लास खत्म हो गई तो प्रोफेसर देसाई ने सब स्टूडेंट्स को अपनी और अटेंशन करते हुए बोले__ अटेंशन एवरीवन मैं एक इंपॉर्टेंट बात एनाउंस करना चाहता हूं इसलिए मेरी बात ध्यान से सुनो,, प्रोफेसर की बात सुन सब ध्यान से सुनने लगते है जिससे वो आगे बोले__जैसे कि आप सब जानते है हमारी कॉलेज में हर साल एक्टिविटइज होती है और कुछ बिजनेस रिलेटेड से भी होती है जैसे कि बाकी एक्टिविटइज में बहुत सारे ऑप्शंस होंगे आप जैसा चाहे वैसा एक्टिविट कर सकते है और रही बात बिजनेस रिलेटेड तो आपको कुछ फाइल्स दिए जाएंगे जहां आपको उस फाइल्स के ऊपर काम करना होगा और अपनी राय देनी होगी जिसका भी प्रपोजल अच्छा होगा उसे उस कंपनी में 2 साल इंटर्शिप करने का मौका मिलेगा और अगर उसका काम कंपनी को पसंद आई तो उसे परमानेंट कंपनी में जॉब दिया जाएगा। और कल से ये एक्टिविटइज सुरु होंगी और दो हफ्ते बाद टॉप कमापनियों के सीईओ खुद आएंगे आपकी प्रपोजल सुनने आई होप की आप सब अच्छे करेंगे और कुछ पूछना हो तो मेरे केबिन में आ कर पूछ सकते है। ये बोल कर प्रोफेसर चले गए।

उनके जाने के बाद तो सारे स्टूडेंट्स की खुशी जो वो कब से कंट्रोल लिए हुए थे सब खुशी से चिला उठे और एक दूसरे से अपनी खुशी जाहिर करने लगे वहीं आरोही भी खुश थी और पूजा से बोली__ ओह माइ गॉड पूजा मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है फाइनली ये दिन आ ही गया। पूजा भी खुशी से बोली__ हां आरु मुझे भी यकीन ही नहीं हो रहा है। आरोही बोली__ क्या तुम बाकी एक्टिविटइज में भाग लेगी या फिर बिजनेस में,,पूजा बोली__ मुझसे तो ना हो पाएगा भाया मैं तो अपनी फूड स्टोल बनाऊंगी कैसा लगा मेरा आइडिया,, आरोही बोली__ हां ये तो ठीक है पर बाकी कुछ स्टूडेंट्स भी तो फूड स्टोल बना सकते है ना इसलिए तुझे कुछ हटके सोचना होगा। पूजा भी अपनी सार हां में हिला कर बोली__ हां वो तो ठीक है पर तू अपने बारे में बता जहां तक मुझे पता है तू तो बिजनेस में जायेगी ना,, तो आरोही बोली__ हां क्योंकि मां चाहती थी कि मैं बिजनेस में जाऊं दादाजी ने बताया था कि मां को बिजनेस में बहुत इंट्रेस्ट था और उन्होंने एक बिजनेस भी स्टार्ट किया था पर अचानक उनकी शार्स गिरने लगे और उनका बिजनेस बर्बाद हो गया दादाजी ने मुझे बताया था कि मां आखरी ख्वाइश थी कि में बिजनेस वर्ल्ड में जाऊं।

पूजा बोली__ इसलिए तुम बिजनेस में जाना चाहती हो ताकि तुम आंटी की आखरी विष पूरा कर सको,, आरोही ने हां में सर हिलाया। आरोही को उसकी मां की बहुत याद आ रही थी वो दुखी हो गई थी जिसे पूजा ने भांप लिया और उसने पूजा को कैंटीन कि तरफ ले जाते हुए बोली__ अच्छा चल अब कैंटीन चलते है कुछ कहा लेते है मुझे तो बहुत भूख लग रही है तुम्हे तो पता है ना मुझे भूक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता। आरोही ने हंसते हुए बोली__ हां भूख तो मुझे भी लगी है चल कुछ खा कर आते है वैसे अंश कहा गया। तो पूजा इधर उधर देखती है तो उसके फोन पर एक नोटिफिकेशन आता है जिसे देख वो बोली__ वो तो कैंटीन में है और हमारा वेट कर रहा है चल जल्दी ।आरोही मुंह बनाते हुए बोली__ अब देखती हूं कहां बच कर जाता है ये अंश का बच्चा,, ये बोल वो पूजा के साथ कैंटीन के तरफ चली गई।

दूसरी तरफ एक बड़े से बिल्डिंग में एक 60 साल का आदमी अपने चेयर पर बैठा हुआ था और बहुत परेशान दिख रहा था उसने जल्दी से अपनी असिस्टेंट को बुलाया और बोला__रवि ये सब क्या हो रहा है अचानक हमारा ये प्रोजेक्ट कैसे रुक गया। रवि हकलाते हुए बोला__ सार मैंने अभी पता किया है और मुझे पता चला है कि ये सब एक लड़की कर रही है जो Ak कंपनी की होने वाली सीईओ है । वो आदमी शॉक्ड हो कर बोला__ क्या एक लड़की पर क्यों उसकी हिम्मत भी कैसे हुई हमारे प्रोजेक्ट को रोकने कि। वो आदमी गुस्से से तम्मता हुए बोला__ कुछ भी करो लेकिन ये प्रोजेक्ट नहीं रुकना चाहिए ये प्रोजेक्ट अगर हमारे हाथ से निकल गई थी राठौर कंपनी लॉस में चली जाएगी तुम कुछ भी करो लेकिन ये नहीं रुकना चाहिए और जल्द से जल्द मुझे इस लड़की को सारी डीटेल्स दो। तभी केबिन में एक 55 साल का आदमी आया जो प्रकाश राठौर था उसका छोटा भाई था उसने नरम लहजे बोला__ बड़े भैया ये प्रोजेक्ट हमें रोकना होगा। तो वो आदमी जो उसका बड़ा भाई राजेश राठौड़ था उसने उसे शॉक्ड होते हुए बोला__ क्या पर क्यों ऐसा भी क्या हो गया इस प्रोजेक्ट में। तो प्रकाश बोला__ भैया ये प्रोजेक्ट जो हम कर रहे है वो एक गांव के पास है और वो जमीन के नीचे बहुत सारे गास पाइप भी लगे हुए है जिससे हम अपना बिल्डिंग वहां पर नहीं बना सकते और बनाया तो बिल्डिंग गिरने के चांसेज बहुत ज्यादा है और गांव भी पास में है तो लोगों को भी परेशानी है सकती है।

तो राजेश चौंकते हुए बोला__ क्या पर हमने तो सब पत करवाया था तो सब ठीक था,, प्रकाश बोला __ भैया उन लोगों ने हमसे झूठ कहा था उन्हे बस जैसे भी कर के हमारे साथ कॉन्ट्रैक्ट करना था इसलिए उन लोगों ने हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया और इस तरह से उन्होंने प्लान किया था कि हमें इस बारे कुछ पता नहीं चला। राजेश गुस्से से बोला__ उनकी इतनी हिम्मत की उन लोगों ने राठौर के साथ धोका धादी किया रवि वो जहां कहीं भी है उन्हे पकड़ो मेरे पास लाओ। तो प्रकाश मुस्कुराते हुए बोला__ भैया आप थोड़े से लेट हो गए आपके बोलने से पहले ही आपका बेटा ये काम कर चुका है। राजेश जी ने अपना सार हां में हिला देते है और अपनी चेयर पर बैठते हुए बोला__ ये लड़का भी ना हमेशा मुझसे दो कदम आगे रहता है वैसे प्रकाश तुम्हे इस बारे पे उसने है बताया क्या। तो प्रकाश बोला__ जी भैया अभी थोड़ी देर पहले ही उसका कॉल आया था उसने कहा कि किसी ने उस उस जमीन की सारी जानकारी के साथ उसे उस जमीन के पेपर्स भेजे थे।

तो राजेश और रवि प्रकाश के तरफ देखते है तो रवि बोला__ सार कहीं ये वही लड़की तो नहीं है ना,, तो प्रकाश बोला__ कोन सी लड़की,, रवि ने उसे सब बेटा दिया जो भी उसे पता था,, तो प्रकाश ने बोला__ ओह तो क्या उसके बारे और कुछ पता चला क्या,, रवि बोला__ नो सार हमने बहुत ट्री किया पर उसके बारे में हमें ज्यादा कुछ पता लग नहीं पा रहा है बस इतना पता चला है कि वो अभी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए इंडिया से बाहर है।

राजेश जी अपनी चेयर से उठते हुए बोले__ ठीक है अब तुम जाओ और टीम से कहा दो की ये प्रोजेक्ट वो रोक दे।रवि जी सार बोलकर वहां से चला गया। राजेश ऑफिस केबिन के खिड़की के पास जा कर खड़ा हो गया और बोला__ प्रकाश क्या उसने बताया कि वो कब आ रहा है,, प्रकाश राजेश के कंधे पर हाथ रख कर बोला__ सब ठीक हो जाएगा भैया आप चिंता न करें,, राजेश के आंखों में इस वक्त नमी थी उसने बोला__ कैसे चिंता ना करू छोटे मेरा खुदका बेटा मुझसे कभी बात नहीं करता 10 साल हो गए है उसने आज तक मुझसे बात नहीं कि है मानता हूं गलती मेरी थी पर इस वक्त में बहुत मजबूर था।

प्रकाश ने अपने भाई से बोला__ भैया देखना एक ना एक दिन ध्रुव जरूर आपको समझेगा और आपको माफ करेगा। राजेश जी बोले__ आई होप की ऐसा ही हो। थोड़ी बहुत बात कर दोनो अपने अपने काम में लग जाते है और वहीं दूसरी तरफ क्लासेस खत्म होने के बाद आरोही अंश और पूजा और बाकी कुछ फ्रेंड्स के साथ रेस्टुरेंट में डिनर करने आए हुए थे क्योंकि आज आरोही का बर्थडे भी था इसलिए सब एन्जॉय कर रहे थे तो वहीं आरोही थोड़ी परेशान भी थी कि वो बिल कैसे पे करेगी ये सब सोचते सोचते कब टाइम निकाल गया पता ही नहीं चला आरोही सब से बोली__ ठीक है तुम सब यही बैठो में बिल पे कर के आती हूं,, तो पूजा बोली__ मैं चलूं क्या तुम्हारे साथ। तो आरोही मना करते हुए बोली__ नहीं नहीं तू यहीं रह सबके साथ मैं आती हूं थोड़ी देर देर में,, पूजा उठते हुए बोली__ नहीं मैं तुझे अकेले नहीं जाने दूंगी तुझे,, तो अंश बोला__ हां छोटी बच्ची का अच्छे से ध्यान रखना कहीं घूम ना हो जाए। तो आरोही उसे घुर कर देखती है पूजा आरोही को खिचते हुए उसे ले के वहां से जा रही थी क्यों की वो जानती थी अगर अभी आरोही को ले के नहीं गई तो यही दोनो लड़ना सुरु कर देंगे। 

पूजा आरोही को ले के बिल काउंटर पर जाती है तो वहां जा के उनका तो होश ही उड़ गए थे उनका बिल बीस हजार हो गए थे जिसे देख आरोही परेशान है गई थी। उसने घबराते हुए बोली__ ये तो बस हजार हो गए है अब मैं क्या करूं मेरे पास तो सिर्फ दस हजार ही है और दस हजार कहां से लाऊं। तो पूजा बोली__ मैं तुझे दे देती हूं तू टेंशन क्यों ले रही है। आरोही उसे मना करते हुए बोली__नहीं यार। तो पूजा ना मानते हुए अपना गार्डन दे देती है तो बिल काउंटर में बैठी एक लड़की थोड़ी दर बाद बोली__ आईएम सोरी मैम पर आपका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो चुका है। जिसे सुन पूजा और आरोही और भी परेशान हो जाते है तभी उनके पास रेस्टुरेंट का मैनेजर आता है पूछा__ is everything alright mam,, तो बिलिंग काउंटर पर बैठी लड़की मैनेजर को सब बता देती है तो मैनेजर आरोही और पूजा को देख कर बोला__ मैम आपको चिंता करने की कोई बात नहीं आज हमारी रेस्टुरेंट का 5th एनिवर्सरी है तो आपको हम डिस्काउंट दे देते है।

तो ये बात पूजा और आरोही को बहुत आजीब लगा पर उन्होंने कुछ कहा नहीं और बिल पे कर वहां से बाकी सब के पास चले गए। आरोही सबसे बोली__ मुझे ना कुछ कम है तुम लोग घर चले जाओ ठीक है मैं टैक्सी से घर चली जाऊंगी। तो पूजा बोली__ पर अचानक ऐसा कौनसा काम आ गया तुझे,, आरोही बोली__ कॉल पर बताऊंगी अब मुझे लेट है रहा है बये। तो अंश चिलते हुए बोला__ हां हां जानता हूं अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही हो सब जानता हूं मैं,, आरोही अंश को एक मुका मारते हुए बोली__ अगर अर्जेंट काम ना होता ना तो मैं तुझे बताती बंदर कहीं के। तो अंश पूजा के पीछे छुपते हुए बोला__ हां हां जो भी है कल बताना अभी मुझे जानने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। आरोही बस अंश को चिढ़ाते हुए वहां से चली गई पूजा और अंश भी समझ सकते थे कि आज वो उदास है और वो कहां जा रही है इसलिए उन्होंने उसे रोका नहीं। एक घंटे बाद आरोही सेहर से थोड़ी दूर एक जगह पर जा कर बैठ गई जहां उसके सामने समुंदर की लहरे उसके कदमों को छू रही थी।

अब तक के रात के 11 बज चुके थे आरोही के आंखों में आंसू थे उसने आसमान की तरफ देख बोली__ मां आप जहां कहीं भी होंगी खुश होंगी मुझे पाता है पर आप मुझे अकेले छोड़ कर क्यों चली गई आपको पाता है आज मेरा बर्थडे है पर पापा ने मुझे आज एक बार भी कॉल नहीं किया मुझे आपकी और भाई की बहुत याद आ रही है मां आपके जाने के बाद भाई भी कहीं चले गए और मुझे उन लोगों के पास छोड़ दिया। ये बोल वो रोने लगी तभी उसके कंधे पर किसीने हाथ रखा जिसे महसूस कर वो अपना आंसू पूछ पीछे मुड़ती है तो उसके पीछे तीन लड़के थे जो उसे बरी नियत से देख रहे थे। आरोही अपनी जगह से खड़ी हुई और बोली__ जी आप कोन,, आरोही को एहसास हो गया था कि वो अच्छे लड़के नहीं है पर फिर भी वो खुद को स्ट्रॉन्ग करते हुए सामने खड़ी थी।

क्या होगा आगे क्या आरोही उन बदमाश लड़कों से बच पाएगी?

कहां गया आरोही का भाई?और क्यों उसे अकेले छोड़ कर गया?

क्या हुआ गई राजेश और ध्रुव के बीच जिससे ध्रुव अपने ही पिता से बात नहीं करता?

कोन है वो लड़की जिसने राठौर ग्रुप को बचाया?

जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए" ये रिश्ता अंजना सा"।

Write a comment ...

Write a comment ...